NIOS Admission 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी
NIOS Admission 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी
NIOS Admission – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. इसके मुताबिक अक्टूबर- नंवबर 2022 शैक्षणिक सत्र 2021-22 के कोर्स स्ट्रीम-1 (ब्लॉक-II) और वोकेशनल कोर्सेज 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. जो छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
लेट फीस के साथ 15 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक छात्र लेट फीस के साथ 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. 1 फरवरी से 15 फरवरी तक आवेदन करने वाले छात्रों को लेट फीस के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि 16 से 28 फरवरी तक आवेदन करने वालों को लेट फीस के रूप में 400 रुपए का भुगतान करना होगा.
वहीं, 1 मार्च से 15 मार्च तक आवेदन करने वाले छात्रों को 700 रुपए लेट फीस के रूप में देना होगा. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. छात्रों को सलाह है कि वो इंस्ट्रक्शन पढ़कर ही आवेदन करें, क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
Nios solved handwritten tma file | Solved Nios tutor marked Assignment 2022
NIOS से 10th & 12th कर रहे student’s के लिए Assignment submit करना अनिवार्य है. हम आपको यहाँ Solved Assignment File PDF Format में दे रहे है. आप अपने अनुसार विषय और माध्यम चुने और इसे आप download कर ले |
Please contact us for any enquiry- (24×7 hours)
Mr. Santosh Kumar
09716138286 or join Whatsaap
WorkingLocations:
New Delhi ||Uttar Pradesh | Madhya Pradesh | Bihar | Haryana | Karnataka | Jharakhand | Maharashtra | Chhattisgarh | Punjab | Jammu & Kashmir |Jharkhand | Rajasthan | Himanchal Pradesh | Goa | Nepal | GUJRAT|| ODISHA|| TAMILNADU|| KERELA|| ANDHRA PRADESH||