NIOS 10th का रिजल्ट

NIOS 10th का रिजल्ट जल्द होगा जारी ऐसे कर पाएंगे चेक : NIOS 10th Result 2022

NIOS 10th का रिजल्ट जल्द होगा जारी ऐसे कर पाएंगे चेक : NIOS 10th Result 2022

NIOS 10th का रिजल्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) द्वारा एनआईओएस कक्षा 10 रिजल्ट 2019 एनआईओएस (NIOS Class 10TH Result 2019) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.nios.ac.in और nios.ac.in पर जल्द ही घोषित किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक एनआईओएस 10वीं रिजल्ट 8 Jun 2019 (NIOS 10th Result 2019) , एनआईओएस कक्षा 10वीं रिजल्ट 2019 (NIOS Class 10th Result 2019) इस सप्ताह के अंत तक घोषित किए जाएंगे।

जो छात्र इस साल एनआईओएस कक्षा 10 की परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र रिजल्ट घोषित होने के बाद एनआईओएस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर अपना एनआईओएस 10वीं रिजल्ट 2019 चेक कर पाएंगे। इस लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

NIOS SOLVED ASSIGNMENT 2022

आपको बता दें कि एनआईओएस ने कक्षा 10 की परीक्षाएं 3 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित की थी। पिछले साल बोर्ड ने जून के महीने में कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित किया था। साल 2018 में कक्षा 10वीं की परीक्षा में में करीब 1,18,806 छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें से 46,627 छात्र पास हुए थे। कुल पास प्रतिशत 25 फीसदी रहा था।

NIOS Result 2019 Declared: NIOS 10th and 12th Result 2019 have been declared , as per the latest update available on the website. Students awaiting the NIOS Results 2019 for 10th and 12th class can breathe a sigh of relief. The National Institute of Open Schooling (NIOS) has finally declared the NIOS 10th and 12th Results 2019. All those students who appeared for the NIOS board exams can now check their NIOS Results 2019. After declaration, students will be able to check their NIOS 10th Result 2019 and NIOS 12th Result 2019 online on the official website i.e. nios.ac.in. Alternatively, the Results will also be accessible from the direct link provided below:

Check NIOS 10th &12th Result 2022 – Direct Link

एनआईओएस 10वीं रिजल्ट 2019 (NIOS 10th Result 2019) मार्कशीट डानलोड करने के लिए इन आसान स्टेप्स को आपनाएं।

स्टेप 1. एनआईओएस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.nios.ac.in या nios.ac.in पर जाना होगा।

स्टेप 2. होमपेज पर जा कर ‘NIOS Class 10TH Result 2019 क्लिक करना होगा

स्टेप 3. छात्र अपना Enrollment Number भरकर Submit बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4. अंत में रिजल्ट स्क्रीन खुल जाएगा, भविष्य के लिेए डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

आपको बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने साल 2018 में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जून में घोषित किया था एनआईओएस 10वीं का रिजल्ट 4 जून को और 12वीं का रिजल्ट 5 जून 2019 को घोषित किया गया था। साल 2018 में 12वीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत से ज्यादा छात्र सफल हुए थे। पिछले साल 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *