Nios Science & Technology 212 Solved Assignment Handwritten Copy (Scanned pdf)

Nios विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (212) Solved Assignment 2022-23

Nios विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (212) Solved Assignment 2022-23

Nios विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (212) Solved Nios Tutor Marked Assignment 2022-23 All Subjects . Get the best Assignment are now available in All India at Fixed rates and we also send through Email or whatsaap minimum time. We guaranteed the low possible price availability and 100% complete customer satisfaction. We are the genuine service provider for Nios Assignment Answer and Nios Guide books Sample Papers. Call-9582489391, 9716138286 or WhatSapp. Download Now

We are providing solved Assignments of (NIOS, IGNOU) current session for 10TH, 12TH Both Hindi and English medium. Based on New Syllabus and Question Pattern with Answers. You can get it within 5 min. anywhere in the World.

Download Nios विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (212) Solved Assignment

टिप्पणी : ( i ) सभी प्रश्नों के उत्तर देने अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न के अंक उसके सामने दिये गए हैं ।

(ii) उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर ऊपर की ओर अपना नामअनुक्रमांकअध्ययन केंद्र का नाम और विषय स्पष्ट शब्दों में लिखिए।

निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 40-60 शब्दों में दीजिए। 

 (a)निम्नलिखित मॉडल तापीय विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया को प्रदर्शित करता है।

1)  1 के रूप में चिन्हित उपकरण को पहचानिए और लेबल कीजिए ।

2)  धातु की चादरों से सज्जित टेनिस बॉल को घुमाया जाता है। कारण स्पष्ट कीजिए ।

3)  उस उपकरण का नाम बताइएजो इस मॉडल द्वारा प्रदर्शित सिद्धांत पर निर्भर करता

4)  ऊर्जा का वह रूप जो विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित हो रहा है। स्पष्ट कीजिए ।

(b) सुनील ने एक कार को धूप में खड़ा कर दिया और सुरक्षा हेतु उसके दरवाजे एवं शीशे पूर्ण रूप से बंद कर दिए । कुछ समय के बाद कार के दरवाजे खोलने पर उसे यह महसूस होता है कि कार के भीतर का तापमान बाहर के तापमान की अपेक्षा अधिक था। समझाइए कि ऐसा ऊष्मा के किस प्रभाव के कारण हुआ यदि कार को सफेद कपड़े से पूर्णतः ढक दिया जाए तब उस कार के आंतरिक तापमान में कोई प्रभाव पड़ेगायदि हाँतो कारण स्पष्ट कीजिए ?

 2. निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 40-60 शब्दों में दीजिए

 (a) सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए आग का प्रयोग ऊष्मा के रूप में किया जाता है। अत्यधिक ठंड होने के कारण शशि ने कमरे के तापमान को बढ़ाने हेतु कमरे में अंगीठी जलायी और कमरे की खिड़कियांदरवाजे बंद कर दिए जिससे कि बाहर की सर्द हवा कमरे में न आ पाए। कुछ समय पश्चात उन्हें घुटन महसूस होने गली । जब कमरे की खिड़कियां और दरवाजे खोले गए तब घुटन से राहत महसूस हुई। वास्तव में इस घटना के मुख्य कारण को स्पष्ट कीजिए ।

(b) वैज्ञानिक प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले ऑक्सीजन परमाणु के द्रव्यमान का 1/16 परमाणु द्रव्यमान इकाई के रूप में चुनते हैं। कारण स्पष्ट कीजिए । 

3. निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 40-60 शब्दों में दीजिए ।

a) एक जीवाणु कोशिका तथा एक पादप कोशिका का रेखाचित्र बनाइए और केवल उन भागों को रेखांकित कीजिए जो इन कोशिकाओं में अनुवांशिक पदार्थ भेजता है।

b) जीवन की उत्पत्ति से जुड़े कुछ वैज्ञानिकों के नाम नीचे दिए गए हैं इनमें से एक वैज्ञानिक का नाम पहचानिए जिन्होंने जीवन की उत्पत्ति के सिद्धांतों को प्रयोगात्मक सबूत देकर सद्दढ़ किया (पाठ-20 देखें)

 (i) ए आई ऑपेरिन

(ii) स्टैनली मिलकर

(iii) जेबीएस हौल्डेन

(iv) हैरोल्ड यूरे

(a) अमृता अपने घर के समीप के वर्गाकार बगीचे के मध्य में बैठी हुई है। जिसका परिमाप 48 मीटर है । इस बगीचे के बाई ओर एक सड़क व दूसरी ओर एक इमारत है। कुछ बच्चों के द्वारा पटाखे जलाए जाते हैं जिससे ध्वनि उत्पन्न होती है। बगीचे में बैठी अमृता को इस पटाखे की प्रतिध्वनि सुनाई देगी या नहीं। कारण सहित अपने उत्तर को स्पष्ट कीजिए (पाठ-18 देखें)

(b) निम्नलिखित गतिविधि का निरीक्षण कीजिए ।

(a)जिंक के क्रमश दो क्रिस्टलों के मध्य प्रतिक्रिया से परिवर्तन होता है। निरीक्षण कर परिवर्तन को स्पष्ट कीजिए।

 (b)(ii) अभिक्रिया में ताप परिवर्तन होता है। तापमान परिवर्तन के कारणों को स्पष्ट कीजिए ।

 (c)(iii) यदि कांच की नली को तनु H, SO4 के संपर्क में लाया जाए तो दोनों के संपर्क में आने से अभिक्रिया में होने वाले रासायनिक परिवर्तन को स्पष्ट कीजिए।

(iv) रसायनिक अभिक्रिया में उत्पन्न H, गैस को एकत्रित करने की क्रिया विधि को स्पष्ट कीजिए।

(v) पानी में H, गैस की घुलनशीलता एवं अघुलनशीलता के प्रभाव को स्पष्ट कीजिए ।

(vi) हवा भारी है या H, गैसकारण सहित स्पष्ट कीजिए ।

  5. निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 100 – 150 शब्दों में लिखिए ।

 (a)  निम्न कथनों को तथ्यों के साथ स्पष्ट कीजिए

(b) विभिन्न प्रकार के बिजली संयंत्रों के लिए विभिन्न प्रकार के टरबाइन का निर्माण होता है। परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में विखंडन क्रिया को नियंत्रित करना नितांत आवश्यक है। जलविद्युत ऊर्जासौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा को नवीकरणीय ऊर्जा कहा जाता है। सौर फोटोवोल्टिक सेलों का उपयोग करके mw से MW तक ऊर्जा का उत्पादन संभव है।

(b)  Justify the following statements with reason.

 जैव विकास की आधुनिक संश्लेषणात्मकवाद के सिद्धांत के अनुसारनिम्नलिखित में से प्राकृतिक वरण का अर्थ समझाने वाले सही वाक्यांश का चयन कीजिए तथा अपने उत्तर की पुष्टि कीजिए

 a)  योग्यता की अतिजीविता

 (b)  जीवन का उत्पत्ति

(c)  अनुकूल लाभ वाले परिवर्तित जीन का अधिक से अधिक जनन

 (d)  औद्योगिक मिलेनियम वर्णक

6. नीचे दी गई परियोजनाओं में से कोई एक परियोजना तैयार कीजिए:

Prepare any one out of the Project given below:

(अपने निकट क्षेत्र में जाएँ और निम्नलिखित सामान एकत्र करें ।

(i) तांबे के तार, (ii) सल्फर, (iii) एल्युमिनियम शीट, (iv) लोहे की कील, (v) आयोडीन क्रिस्टल

 निम्नलिखित के उत्तर दीजिए

 ·         एकत्रित सामानों को धातुओं और अधातुओं में वर्गीकृत करें।

   लोहे की कील पर भूरी परत होती है। कारण स्पस्ट कीजिए।

 ·         ऊष्मा के सुचालक धातु की सूची बनाइए और सुचालकता को परिभाषित कीजिए ।

    धातुओं की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए।

 ·         HO2 के साथ अधातुओं की अभिक्रिया को लिखिए।

(b)यदि पुनीत और उसका मित्र सड़क पर मोटरबाइक चलाते हैंतो आप देखेंगे कि अलगअलग समय पर दोनों मोटरबाइक अलगअलग स्थानों पर पाई जाती हैं। प्रत्येक के लिए पाँच समय अंतरालों पर पाँच स्थितियों को नोट कीजिए ।

Ø  समान गति के लिए स्थिति समय ग्राफ खींचिए

Ø  असमान गति के लिए स्थिति समय ग्राफ खींचिए

Ø  स्थिति समय ग्राफ से वेग की गणना कीजिए

Ø  10 मिनट में आपके और आपके मित्र द्वारा तय की गई दूरी की गणना कीजिये

Ø  जांच कीजिए कि किसकी गति अधिक है?