NIOS board के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? जानिए पूरा एडमिशन प्रक्रिया …..

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग (NIOS) भारत का एकमात्र Board है जहां ऐसें छात्र एडमिशन लेते हैं जो शिक्षा निजी मोड में पूरी करना चाहते हैं. NIOS बोर्ड के माध्यम से छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर बाकी शिक्षा बोर्ड के छात्रों की तरह अपनी आगे की पढाई कर सकते है और अपना करियर बना सकते है. NIOS बोर्ड, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा शुरू किया गया था, जिसका लक्ष्य समाज के ग्रामीण या पिछड़े वर्ग के बच्चो व युवाओं को शिक्षा प्रदान करना था जो स्कूलों के बिना ही सीख और पढ़ सकते हैं.

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान या एनआईओएस (National Institute of Open Schooling or NIOS) एक शैक्षिक संगठन है जो मुक्त (Open) एवं दूरस्थ माध्यम (Distance learning) से शिक्षा प्रदान करता है और राष्ट्रीय बोर्डों यथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) तथा भारतीय स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिषद (Council for the Indian School Certificate Examination or CISCE) बोर्डों के समकक्ष स्तर पर पूर्व-स्नातक स्तर (pre-degree level) तक के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है और प्रमाणपत्र (certificate) भी प्रदान करता है.

  • स्टूडेंट्स National Institute of Open Schooling (NIOS) के द्वारा माध्यमिक (class 10), वरिष्ठ माध्यमिक (class 12) या vocational courses और basic education में admission ले सकतें हैं. इसके अलावा, जो छात्र कक्षा 10 वीं या 12 वीं में अन्य boards exams में असफल (fail) हो गयें हैं, वे NIOS board की ऑन-डिमांड परीक्षा (ODE) में प्रवेश लेकर, कभी भी class 10th या 12th boards exams में pass हों सकतें हैं.
  • NIOS board नए छात्रों के लिए हर साल प्रवेश प्रक्रिया दो बार उपलब्ध करता हैं क्यूकि यह open board साल में दो बार परीक्षा स्कीम फॉलो करता हैं. जो नए छात्र NIOS board में एडमिशन लेना चाहते हैं वो stream 1 में block I या block II में एडमिशन ले सकते सकते हैं.

प्रिय स्टूडेंट्स अगर आप निओस (Nios) मे एडमिशन लेना चहते है तो आप हम से सीधा संपर्क करें- 08809484815 

घर बैठें निओस मे  एडमिशन लेने के लिए सिम्पल प्रोसेस है। सिर्फ आपको अपना डॉक्यूमेंट हमें  ईमेल करना होगा। बाँकी सारा काम हम /हमारे स्टाफ करेंगे। 

10वी मे एडमिशन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट –

* 8 वीं क्लास का ट्रांसफर सर्टिफिकेट(T.C ) या स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (SLC)

* जन्म प्रमाणपत्र (डेट ऑफ़ बिर्थ सर्टिफिकेट DOB )

* रंगीन फोटो ( color photo )

* आधार कार्ड (Adhar card)

* हस्ताक्षर (signature)

* फ़ोन नंबर (contact Number )

* ईमेल id (email id

12 वी मे एडमिशन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट –  

* 10 वीं क्लास का मार्कशीट (Mark-sheet) या  सर्टिफिकेट (certificate)

* रंगीन फोटो (color photo)

* आधार कार्ड (Adhar card)

* हस्ताक्षर (signature)

* फ़ोन नंबर  (contact Number )

* ईमेल id (email id )

दोस्तो  आपको सारा ओरिजनल डॉक्यूमेंट प्रिंटर से स्कैन करा के  हमें ईमेल करना हैं 
(Email id- grotheducationpoints@gmail.com ),बाँकी सारा काम हमारे स्टाफ करेंगे। जो भी जानकारी लेनी-देनी होगी वो फ़ोन पे बता दिया जायेगा। हमरे साथ आप जुड़े रहने के लिए आप हमें व्हाट्सएप करें (Ph No – 9582489391). 

नोट –हम सभी राज्यों के स्टूडेंट को एडमिशन करने मे  हेल्प करते है। आपके आधार कार्ड मे  जो पता (Address) होगा। उसी  के आस -पास स्टडी सेंटर  मिलेगा और उसी  जिला (district ) मे आपका एग्जाम होगा।हमारे द्वारा निओस मे  एडमिशन लेने पर एडमिशन की पूरी ज़िमेदारी हमारी रहेगी। 

हमारे यँहा जेनुअन वर्क होता हैहम पास कराने की कोई गॉरंटी नहीं लेते है. स्टूडेंट को खुद पढ़ना है और एग्जाम देना है। 

 अगर अब भी आपको समझने मे  परेशानी हो रही है तो हम से सीधा संपर्क करें-

Growth Education Point’s

“M.r Santosh Kumar”

Contact us -9582489391, 8809484815 or join WhatsApp

Visti my website – www.growtheducationpoints.com

Email id- grotheducationpoints@gmail.com

धन्यवाद 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


All Categories

  • All Categories
  • Uncategorized
  • NIOS GUIDE BOOKS
  •    NIOS 12th Books
  •    10th class Guide books
  •       Nios 10th Class Books Hindi Medium
  •       Nios 10th Class Books English Medium
  • Ignou solved Assignment
  •    Ignou B.A Assignments
  •       B.A BEGE Assignment
  •       BHDE/EHD Solved Assignment
  •       EHI Solved Assignment
  •       EPA Solved Assignment
  •       EPS solved assignment
  •       ESO Solved Assignment
  •       BAG (cbcs) Solved Assignment
  •       BA Foundation & Other Course
  •    BCOC/BSOC/BCOS/BSOE Assignment
  • Nios 20 Plus+ Revision Books
  •    Hindi Medium For 10th Class
  •    English Medium For 10th Class
  •    12th Nios Revision Book Hindi-Medium
  •    12th Nios Revision Book English-Medium
  • Nios 12th Sample paper
  •    12th Nios Sample Paper Bengali Medium
  •    12th Nios Sample Paper ENGLISH MEDIUM
  •    12th Nios Sample Paper Hindi MEDIUM
  • Nios solved Assignment
  •    Nios 12th Class Solved Assignments
  • NIOS SOLVED ASSIGNMENT-10th Class
  • NIOS SOLVED ASSIGNMENT-12th Class
  • Nios 12th class Handwritten TMA
  • Nios 10th class Handwritten TMA
  • NIOS PREVIOUS QUESTION PAPER
  • IGNOU MASTER DEGREE ASSIGNMENT
  •    M.com solved Assignment
  •    MA Eco.. (MEC) Assignment
  •    MSO SOLVED ASSIGNMENT
  •    MSW SOLVED ASSIGNMENT
  •    MA Pol Science (MPS) Assignment
  •    MA History (MHI) Assignment
  •    MA Hindi (MHD) Assignment
  •    MA English (MEG) Assignment
  •    MA PSYCHOLOGY ASSIGNMENT
  •    MA (MPA) SOLVED ASSIGNMENT
  • Nios Practical PDF
  • 12th-class-solved-tma
  • Nios 10th Solved Assignment Pdf
  • CTET NOTES
  • MP D.El.Ed./B.ed Books